मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxer Vijender Singh, boxer Amir Khan, Indian star boxer
Written By
Last Modified: मैनचेस्टर , मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (22:53 IST)

मुक्‍केबाज विजेन्दर ने स्वीकार किया आमिर का 'चैलेंज'

मुक्‍केबाज विजेन्दर ने स्वीकार किया आमिर का 'चैलेंज' - Boxer Vijender Singh, boxer Amir Khan, Indian star boxer
मैनचेस्टर। भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश प्रोफेशनल मुक्केबाज आमिर खान की उनसे भारत में ही मुकाबला करने की चुनौती को मंगलवार को स्वीकार कर लिया। लेकिन यह मुकाबला 2018 से पहले होना संभव नहीं है। 
         
मैक्सिको के केनेलो अल्वारेज के खिलाफ बहुप्रतीक्षित डबल्यूबीसी मिडलवेट खिताबी मुकाबले की तैयारी में लगे आमिर ने सोमवार को कहा था कि वे विजेन्दर के साथ भारत में मुकाबला करना चाहते हैं। पेशेवर मुक्केबाजी का हिस्सा बन चुके भारतीय मुक्केबाज ने भी आमिर की इस चुनौती का जवाब देने के लिए देर नहीं की और उनकी इस चुनौती को स्वीकार कर लिया।
         
विजेन्दर ने आमिर की चुनौती को लेकर कहा, मैं आमिर खान की चुनौती को स्वीकार करता हूं और मुझे यकीन है कि यह मुकाबला देश में मुक्केबाजी को नए आयाम तक पहुंचाने में कारगर होगा। हम दोनों अलग-अलग भार वर्गों में खेलते हैं तो अब देखते हैं कि आमिर को वजन बढ़ाना होगा या मुझे घटाना।
 
आमिर मिडलवेट (72.5 किग्रा) में खेलते हैं जबकि विजेन्दर सुपर मिडलवेट (76 किग्रा) में खेलते हैं। हालांकि इन दोनों के बीच मुकाबला वर्ष 2018 से पहले संभव नहीं है।  
          
उन्होंने कहा कि मैंने अपना प्रोफेशनल मुक्केबाजी करियर गत वर्ष ही शुरू किया है और मैंने केवल चार मुकाबले ही खेले हैं। मुझे शायद आमिर से लड़ने में एक वर्ष की तैयारी और चाहिए लेकिन हमारे मुकाबले को निश्चित ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत लोकप्रियता मिलेगी। फिलहाल तो मैं 30 अप्रैल को मातियाज रोएर के खिलाफ अपने अगले मुकाबले की तैयारियों में जुटा हूं।
 
भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेन्दर और ब्रिटिश मुक्केबाज के अनुभव में काफी अंतर है। विजेन्दर ने अपने नए करियर में केवल चार ही मुकाबले खेले हैं जबकि आमिर 34 मुकाबलों में उतर चुके हैं। आईओएस बॉक्सिंग के मुख्य कार्यकारी नीरव तोमर ने कहा कि दोनों मुक्केबाजों के बीच मुकाबला संभव है लेकिन इसमें कम से कम दो साल का वक्त लगेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूनुस खान ने मारी पलटी, मांगी माफी