• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bolt in Olympic trial
Written By
Last Modified: किंगस्टन , बुधवार, 29 जून 2016 (14:52 IST)

बोल्ट ने ओलंपिक ट्रॉयल के लिए कमर कसी

बोल्ट ने ओलंपिक ट्रॉयल के लिए कमर कसी - Bolt in Olympic trial
किंगस्टन। महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट गुरुवार को यहां जमैका ओलंपिक एथलेटिक्स ट्रॉयल्स के साथ संभवत: अपने अंतिम ओलंपिक के लिए पहली बड़ी परीक्षा देने उतरेंगे।
 
ओलंपिक शुरू होने में अब जब 40 से भी कम दिन का समय बचा है तब बोल्ट रियो ओलंपिक टीम में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगे, क्योंकि उनका लक्ष्य 100 मीटर, 200 मीटर और 100 गुना 100 मीटर खिताब की रक्षा करना है।
 
लंदन 2012 खेलों के दौरान इन तीनों स्पर्धा में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट अब इन तीनों स्पर्धा में हैट्रिक बनाने की कोशिश करेंगे जिससे ‘ट्रिपल ट्रिपल’ कहा जा रहा है।
 
बोल्ट के लिए अब तक संकेत अच्छे रहे हैं। उन्होंने किंगस्टन में 11 जून को 9.88 सेकंड का समय निकाला था, जो इस सत्र का दसूरा सर्वश्रेष्ठ समय है। इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जिकी विसाट का रहा है जिन्होंने जून में हवाओं के बीच 9.86 का समय लिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाधा दौड़ की चैंपियन सैली पियर्सन रियो से बाहर