• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic champion Sally Pearson ruled out of Rio Games
Written By
Last Modified: सिडनी , बुधवार, 29 जून 2016 (14:55 IST)

बाधा दौड़ की चैंपियन सैली पियर्सन रियो से बाहर

बाधा दौड़ की चैंपियन सैली पियर्सन रियो से बाहर - Olympic champion Sally Pearson ruled out of Rio Games
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की बाधा दौड़ की ओलंपिक चैंपियन सैली पियर्सन की मांसपेशियों में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी है और बुधवार को एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका रियो ओलंपिक में खेलना संदिग्ध है।
 
'न्यूज कॉर्पोरेशन न्यूज पेपर्स' के अनुसार लंदन 2012 ओलंपिक में 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण जीतने वाली पीयर्सन को गोल्ड कोस्ट में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पियर्सन रियो में नहीं खेल पाएंगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
 
इस बीच एथलेटिक्स ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया है कि पियर्सन गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होगी। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे रोनाल्डो और लेवानदोवस्की