सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Belgium's Vagnez was the most expensive player on the second day of Hockey India League Auction
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (12:30 IST)

Hockey India League Auction के दूसरे दिन बेल्जियम के Wegnez सबसे महंगे खिलाड़ी रहे

Hockey India League Auction के दूसरे दिन बेल्जियम के Wegnez सबसे महंगे खिलाड़ी रहे - Belgium's Vagnez was the most expensive player on the second day of Hockey India League Auction
Hockey India League Auction :  बेल्जियम के मिडफील्डर विक्टर वेग्नेज (Victor Wegnez) हॉकी इंडिया लीग (HIL) के खिलाड़ियों की नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
 
वेग्नेज को सूरमा हॉकी क्लब (Soorma Hockey Club) ने 40 लाख रूपए में खरीदा।
 
नीलामी के दूसरे दिन बड़ी रकम हासिल करने वालों में नीदरलैंड के Thierry Brinkman (38 लाख रूपए) और Arthur Van Doren (32 लाख रूपए) भी शामिल है। इन दोनों के लिए कलिंगा लांसर्स ने बड़ी बोली लगाई।  


Tomas Domene (दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए 36 लाख रूपए में), ऑस्ट्रेलिया के Aran Zalewski  (कलिंगा लांसर्स के लिए 27 लाख रूपए में) और Blake Govers (तमिलनाडु ड्रैगन्स के लिए 27 लाख रुपये में) पर फ्रेंचाइजी टीमों ने ने बड़ी रकम खर्च की।
 
Moriangthem Rabichandra (कलिंगा लांसर्स के लिए 32 लाख रूपए में) और मोहम्मद राहिल मौसीन (तमिलनाडु ड्रैगन्स के लिए 25 लाख रूपए में) जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी अच्छी रकम मिली।  (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
8 साल बाद T20I World Cup के ग्रुप स्टेज से बाहर हुई टीम इंडिया, विफलता के 5 कारण