गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. batsman Kuldeep Yadav, Coach Kapil Pandey
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 मार्च 2017 (19:13 IST)

कुलदीप का प्रदर्शन देखकर अभिभूत हूं : कोच कपिल

Kuldeep Yadav
कानपुर। ऑस्ट्रेलिया जैसी सशक्त टीम के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करने वाले युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। 
 
कुलदीप ने शनिवार को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट चटकाकर मेहमान बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया। फिरकी गेंदबाज के कोच कपिल पांडे ने यहां कहा कि मैं कुलदीप की गेंदबाजी देखकर अभिभूत हूं। पदार्पण टेस्ट में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी कर खुद को साबित कर दिया है। 
 
कोच कपिल ने कहा कि वेस्टइंडीज और बाद में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में चुने जाने के बावजूद उसे अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उसे टीम में शामिल किया गया और आखिरी टेस्ट में उसे मैदान में अपने जौहर दिखाने का मौका मिला जिस पर वह पूरी तरह खरा उतरा। 
 
कपिल ने कहा कि अच्छा होता कि वह अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट पूरे करता, मगर अभी दूसरी पारी बाकी है और मुझे भरोसा है कि वह यह कारनामा कर दिखाएगा। बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाने वाली पिच पर कुलदीप का प्रदर्शन देखकर मैं काफी संतोष महसूस कर रहा हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शेन वार्न से सीखी ट्रिक काम आई : कुलदीप यादव