Last Modified: मैड्रिड ,
रविवार, 5 मार्च 2017 (12:22 IST)
मैसी के शानदार खेल से बार्सिलोना जीता
मैड्रिड। लियोनेल मैसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने सेल्टा विगो को ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में 5-0 से करारी शिकस्त दी, जो उसकी कोच लुई एनरिक की सत्र की समाप्ति के बाद क्लब छोड़ने की घोषणा के बाद पहला मैच था।
मैसी ने 2 गोल किए और 2 गोल करने में मदद की जिससे बार्सिलोना ने यह मैच आसानी से जीता। उधर रीयाल मैड्रिड ला लिगा में बार्सा से केवल 1 अंक पीछे हैं जबकि उसे 1 मैच अधिक खेलना है।
रीयाल ने करीम बेंजेमा के 2 गोल की मदद से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गेरेथ बेल की अनुपस्थिति के बावजूद आइबर पर 4-1 से जीत दर्ज की। (भाषा)