बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US Soccer orders players to 'stand respectfully' during national anthem
Written By
Last Modified: शिकागो , रविवार, 5 मार्च 2017 (13:45 IST)

अमेरिकी फुटबॉलरों को हिदायत, राष्ट्रगान के समय खड़े होना जरूरी

अमेरिकी फुटबॉलरों को हिदायत, राष्ट्रगान के समय खड़े होना जरूरी - US Soccer orders players to 'stand respectfully' during national anthem
शिकागो। अमेरिकी फुटबॉल महासंघ की नई नीति के अनुसार उसके खिलाड़ियों को किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राष्ट्रगान के समय खड़े होना जरूरी होगा। यह घोषणा मेगान रैपिनो के थाईलैंड के खिलाफ महिला मैत्री मैच से पहले राष्ट्रगान के समय घुटनों के बल बैठे रहने के 6 महीने बाद की गई है। 
 
फॉक्स स्पोर्ट्स और ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी फुटबॉल के निदेशक बोर्ड ने पिछले महीने इसे मंजूरी दी और अमेरिकी फुटबॉल महासंघ की हवाई में वार्षिक आम बैठक के दौरान इसका खुलासा किया गया। 
 
रैपिनो सामाजिक असमानता के विरोध में थाईलैंड के खिलाफ मैच से पहले राष्ट्रगान के समय खड़ी नहीं हुईं और घुटनों के बल बैठी रहीं। इसके बाद ही राष्ट्रगान के समय अनिवार्य तौर पर खड़े होने का नियम बनाने का फैसला किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैदान पर दिखी ईशांत व स्मिथ की मजेदार नोकझोंक