शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. B Sai Praneeth
Written By
Last Modified: सिंगापुर , रविवार, 16 अप्रैल 2017 (20:11 IST)

प्रदर्शन से बेहद खुश प्रणीत

प्रदर्शन से बेहद खुश प्रणीत - B Sai Praneeth
सिंगापुर। हमवतन किदांबी श्रीकांत को फाइनल में तीन गेमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात देकर पहली बार सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूनामेंट का खिताब जीतने वाले भारत के बी साई प्रणीत ने अपने प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि वे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हैं।
 
30वीं विश्व रैंकिंग के आंध्रप्रदेश के प्रणीत ने रविवार को श्रीकांत को कड़े संघर्ष में 17-21, 21-17, 21-12 से हराया और खिताब पर कब्जा जमाया। जीत के बाद बेहद खुश नजर आ रहे प्रणीत ने कहा कि आप जिस खिलाड़ी के साथ नियमित खेलते हैं उसके खिलाफ खेलना वाकई बेहद मुश्किल होता है। आप दोनों को एक-दूसरे के खेल की खूबी और कमजोरियों का पता रहता है और ऐसे में एक-दूसरे के खिलाफ बढ़त लेना चुनौतीपूर्ण रहता है।
 
उन्होंने कहा कि श्रीकांत बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन मैं इस टूर्नामेंट में शानदार लय में खेल रहा हूं। हर जीत के साथ मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती ग और परिणाम खिताब के रूप में सबके सामने है। मैं इस खिताब को जीतकर वाकई बेहद खुश हूं। मैं भावुक भी हो रहा हूं। स्टेडियम में बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसक भी मौजूद थे जिनक अपार समर्थन वाकई लाजवाब था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सूरत में प्रधानमंत्री का शानदार रोड शो