गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australian hockey player suspended over attempted cocaine purchase at Paris Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (13:25 IST)

पेरिस ओलंपिक में कोकीन खरीदने की कोशिश करने वाला आस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी निलंबित

पेरिस ओलंपिक में कोकीन खरीदने की कोशिश करने वाला आस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी निलंबित - Australian hockey player suspended over attempted cocaine purchase at Paris Olympics
Paris Olympics : आस्ट्रेलिया के हॉकी खिलाड़ी टॉम क्रेग (Tom Craig) को पेरिस ओलंपिक के दौरान कोकीन खरीदने की कोशिश के आरोप में हॉकी आस्ट्रेलिया ने बारह महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
 
क्रेग को 7 अगस्त की रात पेरिस में कोकीन खरीदने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया था।
 
फ्रांस के अभियोजकों ने बयान जारी करके पुष्टि की थी कि 29 वर्ष के ओलंपियन और तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आपराधिक चेतावनी देकर एक रात हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया।

हॉकी आस्ट्रेलिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा ,‘‘ राष्ट्रीय पुरूष हॉकी टीम के खिलाड़ी टॉम क्रेग की पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान गिरफ्तारी के मामले की जांच के बाद हॉकी आस्ट्रेलिया की नैतिकता ईकाई ने 12 महीने के लिये उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया है ।’’
 
इसमें कहा गया ,‘‘ छह महीने पूर्ण निलंबन होगा और बाकी छह महीने उनके बर्ताव पर निर्भर करेंगे।’’
 
हॉकी आस्ट्रेलिया ने कहा कि क्रेग 2025 के लिए टीम में चयन के पात्र होंगे।
 
आस्ट्रेलियाई टीम पेरिस ओलंपिक में छठे स्थान पर रही थी।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ बोलेगा लिट्टन दास का बल्ला, ऐसे कर रहे हैं तैयारी (Video)