बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australia fire help wilderness serena williams dress auction
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (18:35 IST)

ऑस्ट्रेलियाई दमकलकर्मियों के लिए सेरेना विलियम्स दान करेंगी अपनी ड्रेस

ऑस्ट्रेलियाई दमकलकर्मियों के लिए सेरेना विलियम्स दान करेंगी अपनी ड्रेस - Australia fire help wilderness serena williams dress auction
आकलैंड। टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों की मदद के लिए अपनी ड्रेस की नीलामी करेंगी जिससे मिलने वाली राशि उनकी सहायता के लिए जाएंगी। 
 
इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के लिए डब्ल्यूटीए आकलैंड क्लासिक टूर्नामेंट में खेल रही सेरेना दुनिया के उन खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गई जो अपनी यादगार चीजों के अलावा नकद राशि दमकलकर्मियों के प्रयासों के लिए दे रहे हैं। 
 
23 साल की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने शुकवार को कहा कि वह इस साल के पहले टूर्नामेंट में पहनी गई ड्रेस की नीलामी से मिलने वाली राशि दान में देंगी जिस पर उनके हस्ताक्षर भी होंगे। 
 
नाइके ने उनके लिए विशेष रूप से यह ड्रेस बनाई थी और यह उन्होंने आकलैंड में पहले दौर में इटली की कैमिला जार्जी के खिलाफ पहनी थी। वह शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंच गई। 
 
सेरेना ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में मेरे कई मित्र हैं। मैं अपने घर और ऑस्ट्रेलिया में हर दिन लोगों से पूछती रहती हूं कि मैं क्या कर सकती हूं?’ उन्होंने कहा कि वहां की जंगलों में आग लगना काफी दुखद है। यह नीलामी शनिवार को होगी।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कप्तानी को लेकर पैदा हुआ 0 को भर दिया : कोच मैकडोनाल्ड