2020 तक लंदन में रहेगा एटीपी टूर फाइनल्स
लंदन। सत्र का आखिरी टेनिस टूर्नामेंट प्रतिष्ठित एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स वर्ष 2020 तक लंदन में ही बना रहेगा। पुरुष टेनिस की वैश्विक संस्था ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। अब तक यह टूर्नामेंट काफी सफल रहा है।
वर्ष 2009 में लंदन के ओटू एरिना में खेले जाने वाला एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स सत्र का आखिरी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष आठ एकल और आठ युगल खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए उतरते हैं। अब तक यह टूर्नामेंट काफी सफल रहा है और टेनिस प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों में यह काफी लोकप्रिय भी है।
एटीपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 तक लंदन में ही वर्ल्ड टूर फाइनल्स खेला जाएगा और इस वर्ष इससे नए प्रायोजक जुड़ेंगे, जिसमें जापानी कंपनी निट्टो डेंको कॉर्पोरेशन मुख्य प्रायोजक बार्कलेज की जगह लेगी और इस वर्ष टूर्नामेंट को निट्टो एटीपी फाइनल्स के रूप में जाना जाएगा। (वार्ता)