म.प्र. की अनुषा को दक्षिण एशियाई टेबल टेनिस में स्वर्णिम सफलता
इन्दौर। 19 से 21 मई तक खेली गई दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस स्पर्धा में मध्यप्रदेश की अनुषा कुटुंबले ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दोहरी स्वर्णिम सफलता प्राप्त की।
म.प्र टेबल टेनिस के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि अनुषा ने कैडेट बालिका एकल वर्ग में भारत की ही वंशिका भार्गव को 3-2 (9-11, 11-3, 10-12, 12-10, 11-3) के संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर अपना पहला व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
पूर्व में सेमीफायनल में अनुषा ने श्रीलंका की अश्विनी जिथारा को पराजित कर फायनल में अपना स्थान निश्चित किया था।
अनुषा ने दूसरा स्वर्ण टीम मुकाबले में वंशिका भार्गव एवं दिया चितले के साथ मिलकर श्रीलंका को ही पराजित कर हासिल किया था। म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अनुषा की सफलता पर बधाई दी एवं आने वाली स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी।