गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Atletico Madrid, La Liga Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2019 (12:35 IST)

एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल सोसीदाद को हराया, खिताब की दौड़ में बरकरार

Atletico Madrid
मैड्रिड। अल्वारो मोराटा के पहले हाफ में दागे दो गोल की बदौलत 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल सोसीदाद को 2-0 से हराकर ला लीगा खिताब की अपनी मामूली उम्मीद बरकार रखी है। 

 
 
स्पेन के अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइकर मोराटा ने 30वें और 33वें मिनट में गोल दागे। इस जीत से लीग तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड के 26 मैचों में 53 अंक हो गए हैं। बार्सीलोना की टीम इतने ही मैचों में 60 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। 
 
रीयाल सोसीदाद की टीम 26 मैचों में 35 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
नेमार ने कहा, एक नहीं दो चोट से विश्व कप प्रदर्शन प्रभावित हुआ