• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Arif Khan the lone Indian athlete became the flag bearer in winter olympics inaugaral ceremony at beijing
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (21:00 IST)

आरिफ खान, शीतकालीन ओलंपिक में भारत के इकलौते खिलाड़ी ने लहराया बीजिंग में तिरंगा (PIC)

आरिफ खान, शीतकालीन ओलंपिक में भारत के इकलौते खिलाड़ी ने लहराया बीजिंग में तिरंगा (PIC) - Arif Khan the lone Indian athlete became the flag bearer in winter olympics inaugaral ceremony at beijing
बीजिंग: भारतीय स्कीयर आरिफ खान ने शुक्रवार को बीजिंग में 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में तिरंगा फहराया।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 31 वर्षीय आरिफ बीजिंग ओलंपिक खेलों में एकमात्र भारतीय एथलीट हैं। वह स्लैलम और जाइंट स्लैलम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जम्मू कश्मीर के स्की खिलाड़ी आरिफ खान भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है जिसमें अमेरिका और यूरोपीय यूनियस सहित 91 देशों के 2,871 खिलाड़ी 109 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।

उल्लेखनीय है कि शीतकालीन ओलंपिक खेल चार से 20 फरवरी और पैरालंपिक खेल चार से 13 मार्च तक आयोजित होंगे। खेलों में प्रतियोगिताएं तीन मेजबान क्षेत्रों बीजिंग (हॉकी, फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग, कर्लिंग), झांगजीकौ (बायथलॉन, क्रॉस-कंट्री स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्की जंपिंग) और यानकिंग (अल्पाइन स्कीइंग, बोबस्ले, स्केलटन, लुग स्पोर्ट) में एक साथ आयोजित की जाएंगी। इसी तरह चीन में इस वर्ष के शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए तीन ओलंपिक गांव भी हैं।
समारोह में हिस्सा नहीं लिया भारतीय राजनयिकों ने

नयी दिल्ली में भारत ने गुरुवार को घोषणा की थी कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के मामलों के प्रमुख 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि चीन ने गलवान घाटी झड़प में शामिल सैन्य कमांडर को इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता का मशाल धारक बनाकर सम्मानित किया है।
शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले रहा भारत का छह सदस्यीय दल हालांकि अन्य देशों के खिलाड़ियों के साथ उद्घाटन समारोह का हिस्सा रहा।

अमेरिका की अगुआई में राजनयिक बहिष्कार के बावजूद दुनिया के 32 नेता बीजिंग से एकजुटता दिखाते हुए उद्घाटन समारोह में शामिल थे जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शुमार थे। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया।

ओलंपिक 2008 की मेजबानी करने वाला बीजिंग इसके साथ ही दोनों ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाले दुनिया का पहला शहर बन गया। शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन चार से 20 फरवरी तक होगा जबकि शीतकालीन पैरालंपिक खेल चार से 13 मार्च तक होंगे।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की घोषणा

एक पखवाड़े तक चलने वाले शीतकालीन ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की। अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और कई पश्चिमी देशों ने उद्घाटन समारोह के राजनयिक बहिष्कार का फैसला किया था।

शुक्रवार को होने वाले उद्धाटन समारोह से पहले जिनपिंग ने कहा कि चीन सुरक्षित और शानदार शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 139वें सत्र के उद्घाटन समारोह के दौरान वीडियो संबोधान में जिनपिंग ने कहा था, ‘‘चीन दुनिया के सामने सुरक्षित और शानदार खेलों के आयोजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा और ओलंपिक सिद्धांत ‘सबसे तेज, उच्चतम, सबसे मजबूत-एक साथ’ पर काम करेगा।’’

बीजिंग ओलंपिक में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले

चीन के बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों 2022 के 21 प्रतिभागी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे ओलिंपिक बायो-बबल में अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 308 हो गई है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

आईओसी के अनुसार गुरुवार को ओलंपिक से संबंधित 1344 लोग चीन पहुंचे थे, जिसमें 737 एथलीट एवं टीम अधिकारी और 607 अन्य हितधारक शामिल थे। कोरोना टेस्ट के बाद 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें सात एथलीट एवं टीम अधिकारी हैं, जबकि सात अन्य अंशधारक हैं।

आईओसी ने एक बयान में कहा, “ गुरुवार को ही बायो-बबल में 71,081 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें सात संक्रमितों की पुष्टि हुई, उनमें से दो एथलीट और टीम के अधिकारी हैं, जबकि पांच अन्य हितधारक हैं। ओलंपिक से संबंधित सभी कर्मचारी और प्रतिनिधिमंडल बायो-बबल के अधीन हैं, जिसका मतलब है वे बाहरी दुनिया से पूरी तरह से अलग हो गए हैं। ”



स्वीडन के समाचार पत्र एक्सप्रेसन ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए ओलंपिक एथलीटों में दो स्वीडन के हॉकी खिलाड़ी हैं। समाचार पत्र के मुताबिक कोरोना टेस्ट में स्वीडिश हॉकी टीम के कप्तान एवं डिफेंडर हेनरिक टॉमर्नस और डिफेंडर थियोडोर लेनस्ट्रॉम के साथ-साथ फिजियोथेरेपिस्ट स्वेन थॉमसन पॉजिटिव पाए गए, हालांकि तीनों का दूसरा टेस्ट नेगेटिव आया और अब उन्हें तीसरे टेस्ट तक क्वारंटीन में रखा गया है, जो दूसरे टेस्ट के 24 घंटे बाद होगा।

खेलों में हिस्सा ले रहे भारतीय दल ने हालांकि उस समय राहत की सांस ली जब मैनेजर मोहम्मद अब्बास वानी कोविड-19 नेगेटिव पाए गए। भारतीय दल प्रमुख हरजिंदर सिंह ने यह जानकारी दी।बीजिंग पहुंचने पर पॉजिटिव पाए गए वानी को दो बार नेगेटिव पाए जाने के बाद खेलों के दौरान मौजूद रहने की स्वीकृति दे दी गई है।
ये भी पढ़ें
मैदान पर किंग कोहली की कॉपी है दिल्ली के बल्लेबाज और U-19 के कप्तान यश धुल