शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Argentina wins Copa America final after 28 years
Written By
Last Modified: रविवार, 11 जुलाई 2021 (08:17 IST)

ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना ने रचा इतिहास, 28 साल बाद जीता बड़ा टूर्नामेंट

ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना ने रचा इतिहास, 28 साल बाद जीता बड़ा टूर्नामेंट - Argentina wins Copa America final after 28 years
रिओ डि जिनेरियो। अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया। 28 साल बाद ब्राजील ने कोई बड़ा टूर्नामेंट जीता है।
 
मारकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एंजेल डि मारिया के शानदार गोल की मदद से अर्जेंटीना ने ब्राजील को मात दी। खेल के 22वें मिनट में मारिया के गोल से अर्जेंटीना ने बढ़त बनाई। इसके बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने गोल करने का भरसक प्रयास किया। लेकिन वे असफल रहे।
 
इससे पहले भी लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम 2015 और 2016 में 2 बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं सकी। इस बार एंजेल डि मारिया ने मेसी का सपना पूरा कर दिया। 

अर्जेंटीना ने 15वीं बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता है। इसी के साथ वह उरुग्वे के साथ सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाली टीम बन गई।
ये भी पढ़ें
कोपा अमेरिका खिताब के साथ मेस्सी ने अर्जेंटीना का कर्ज चुकाया