रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covaxin
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 जून 2021 (12:36 IST)

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद ब्राजील का covaxin के लिए भारत बायोटेक के साथ करार निलंबित

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद ब्राजील का covaxin के लिए भारत बायोटेक के साथ करार निलंबित | covaxin
हैदराबाद। भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सिन की 2 करोड़ खुराकें खरीदने पर सहमत हुई ब्राजील की सरकार ने समझौते में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद करार को निलंबित करने की बुधवार को घोषणा की। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने ट्वीट किया कि सीजीयूऑनलाइन की अनुशंसा पर हमने कोवैक्सिन करार को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।

 
उन्होंने कहा कि सीजीयू के प्रारंभिक विश्लेषण के मुताबिक करार में कोई अनियमितता नहीं हैं लेकिन अनुपालन के कारण मंत्रालय ने और विश्लेषण के लिए करार को रोकने का फैसला किया है। ब्राजील के साथ कोवैक्सिन करार उस वक्त विवादों में घिर गया, जब दक्षिण अमेरिकी देशों के अटॉर्नी जनरल ने सौदे में जांच शुरू कर दी।

 
क्विरोगा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह गौर करने लायक है कि ब्राजील सरकार ने कोवैक्सिन टीके के लिए एक पाई का भी भुगतान नहीं किया था। उन्होंने कहा कि यह कदम ब्राजील में कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की गति के साथ समझौता नहीं करेगा, चूंकि टीकाकरण एजेंट के आपातकालीन या निश्चित उपयोग के लिए अन्विसा (ब्राजील की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामक एजेंसी) से कोई मंजूरी नहीं मिली है, हालांकि भारतीय दवा निर्माता (भारत बायोटेक) से तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: जानें, शराब बिक्री को लेकर शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो का सच