शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Appeal to increase participation of women in sports journalism International Sports Press Association
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (15:46 IST)

खेल पत्रकारिता में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की अपील

Appeal to increase participation of women in sports journalism International Sports Press Association - Appeal to increase participation of women in sports journalism International Sports Press Association
(Credit : AIPS/X)

International Sports Press Association :  एआईपीएस (खेल पत्रकारों का अंतरराष्ट्रीय संघ) एशिया महिला मंच के आयोजित विशेष सम्मेलन में खेल पत्रकारिता में महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने की आवश्यकता मुख्य मुद्दा रहा।
 
यह विशेष कार्यक्रम एआईपीएस एशिया की 25वीं कांग्रेस के दौरान आयोजित किया गया था।
 
कार्यक्रम में इस विषय पर चर्चा की गई की क्या खेल पत्रकारिता में महिलाओं के अधिक भागीदारी की जरूरत है।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार खेल पत्रकारिता में पुरुषों का वर्चस्व है और चर्चा के दौरान महिला खेल पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर किया गया।
 
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘यह मंच इस बात की याद दिलाता है कि खेल पत्रकारिता में महिलाओं की आवाज समान रूप से सुनी जाए यह सुनिश्चित करने के लिए अब भी कितना काम करने की जरूरत है।’’
 
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अब जब भी खेल पत्रकारिता का तेजी से विकास हो रहा है तब भी महिलाएं संस्थागत पूर्वाग्रह, मार्गदर्शन की कमी और सीमित अवसरों का सामना कर रही है। इस विषय पर चर्चा करने वाले सभी लोग खेल पत्रकारिता में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत पर एकमत थे।’’  (भाषा)