गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anirban Lahiri, Mexico, golf tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 नवंबर 2016 (18:27 IST)

अनिर्बान लाहिड़ी मैक्सिको में संयुक्त 28वें स्थान पर रहे

Anirban Lahiri
प्लाया डेल कार्मेन (मैक्सिको)। भारत के अनिर्बान लाहिड़ी अंतिम दौर में 1 ओवर 72 के स्कोर से यहां मयाबूका में ओएचएल क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 28वें स्थान पर रहे। लाहिड़ी का कुल स्कोर 10 अंडर रहा। वे अब सी आईलैंड प्रतियोगिता में खेलेंगे।
कंधे की चोट के बाद वापसी कर रहे पैट पेरेज ने अपने तीसरे ही टूर्नामेंट में खिताब जीता। पेरेज ने अंतिम दौर में 4 अंडर 67 के स्कोर से कुल 21 अंडर 263 के स्कोर के साथ दो शाट से जीत दर्ज की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अपने घर में पुणे को पस्त करने उतरेगा चेन्नई