शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anirban Lahiri, golf tournaments
Written By
Last Modified: मकाऊ , रविवार, 26 अक्टूबर 2014 (17:23 IST)

लाहिड़ी ने मकाऊ ओपन का खिताब जीता

लाहिड़ी ने मकाऊ ओपन का खिताब जीता - Anirban Lahiri, golf tournaments
मकाऊ। भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने अंतिम दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ रविवार को यहां वेनेशियन मकाऊ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया, जो एशियाई टूर पर साल का उनका दूसरा और करियर का 5वां खिताब है।

लाहिड़ी का कुल स्कोर 17 अंडर 267 रहा। लाहिड़ी ने शनिवार को तक शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्काट हेंड और थाईलैंड के प्रोम मीसावत (66) को एक शॉट से पछाड़ा।

इस भारतीय गोल्फर का लक्ष्य इस साल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में जगह बनाना है।

लाहिड़ी ने सप्ताह की शुरुआत विश्व रैंकिंग में 90वें स्थान के साथ की थी और वे अब 72वें स्थान तक पहुंच सकते हैं।

अन्य भारतीयों में शिव कपूर (67) 10 अंडर 274 के कुल स्कोर के साथ 8वें जबकि ज्योति रंधावा (70) छह अंडर 278 के साथ संयुक्त 15वें स्थान पर रहे।

जीव मिल्खा सिंह (68) तीन अंडर 285 के साथ संयुक्त 26वें जबकि एसएसपी चौरसिया (70) दो अंडर 286 के साथ संयुक्त 32वें स्थान पर रहे। (भाषा)