गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Murray, Stencilas Wawrinka
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 जून 2017 (23:42 IST)

मरे, वावरिंका, सिलिच और हालेप 'प्री क्वार्टर फाइनल' में

मरे, वावरिंका, सिलिच और हालेप 'प्री क्वार्टर फाइनल' में - Andy Murray, Stencilas Wawrinka
पेरिस। विश्व के नंबर एक खिलाडी और टॉप सीड ब्रिटेन के एंडी मरे ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो की चुनौती पर शनिवार को 7-6, 7-5, 6-0  से काबू पाते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
पूर्व चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका, सांतवी सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच और तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने भी तीसरे दौर के अपने अपने मुक़ाबले जीत कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
 
तीसरी सीड वावरिंका ने इटली के फाबिओ फोग्निनि को 7-6 6-0 6-2 से हराया।  सिलिच ने स्पेन के फेलिसिआनो लोपेज को 6-1, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी जबकि हालेप ने 26वीं सीड रूस की डारिया कसात्किना को  6-0, 7-5 से पराजित किया। सिलिच ने अपनी जीत में आठ ऐस और 31 विनर्स लगाए।
 
दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने ब्रिटेन के काइल एडमंड को  6-7, 7-6, 5-7, 6-1, 6-4 से और स्पेन के फर्नांडो वेर्दास्को ने 22वीं सीड उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास को 6-2, 6-1, 6-3 से हराया।  मरे को डेल पोत्रो को हारने के लिए पहले दो सेट में काफी जूझना पड़ा। उन्होंने पहले सेट का टाई ब्रेकर 10-8 से जीता। दूसरा सेट 7-5 से जीतने में मरे को काफी पसीना बहाना पड़ गया लेकिन तीसरे सेट में मरे ने जुआन मार्टिन को 6-0 से धो दिया।
 
महिला वर्ग में फ्रांस की एलाईज़ कॉर्नेट ने पोलैंड की एग्निस्ज्का रदवांस्का को 6-2, 6-1 से, स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने रूस की एलेना वेस्नीना को 6-4, 6-4 से और फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने ताइवान की सू सीह वेइ को 6-4, 4-6, 9-7 से पराजित किया। गार्सिया ने यह मुक़ाबला ढाई घंटे में जीता। गार्सिया का अगला मुक़ाबला हमवतन कॉर्नेट से होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एथलीट सुधा सिंह ने जीता स्वर्ण