एथलीट सुधा सिंह ने जीता स्वर्ण
पटियाला। रियो ओलम्पिक के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए सुधा सिंह ने 21वीं फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन शनिवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा में स्वर्ण जीत लिया।
सुधा ने 10:03.01 सेकंड का समय लिया। उत्तर प्रदेश की पारुल चौधरी को दूसरा और चिंता यादव को तीसरा स्थान मिला। पुरुष वर्ग में हरियाणा के नवीन कुमार ने 8:50.85 सेकंड में सोना जीता। बी चेतन ने 2.18 मीटर की ऊंचाई पार कर ऊंची कूद का स्वर्ण जीता।
उत्तरप्रदेश की के एम. संगीता ने महिला बांस कूद का स्वर्ण 3.70 मीटर की ऊंचाई पार कर जीता। महिला तिहरी कूद का स्वर्ण केरल की एन वी शीना ने 13.31की छलांग के साथ जीता। हरियाणा के संदीप कुमार ने 20 किलोमीटर पैदलचाल का स्वर्ण जीता। (वार्ता)