शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Murray against wild cards for drugs cheats as Sharapova return
Written By
Last Modified: ब्रिटेन , बुधवार, 1 मार्च 2017 (15:32 IST)

शारापोवा को वाइल्ड कार्ड से मरे नाराज

शारापोवा को वाइल्ड कार्ड से मरे नाराज - Andy Murray against wild cards for drugs cheats as Sharapova return
ब्रिटेन। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने डोपिंग आरोपी रूस की मारिया शारापोवा को आगामी मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड दिए जाने पर नाराजगी जताई है।
 
शारापोवा को डोपिंग के आरोप में निलंबित किया गया था और वे 15 महीने की सजा के बाद फिर से टेनिस में वापसी करने जा रही हैं जिसके लिए मैड्रिड ओपन तथा रोम मास्टर्स के आयोजकों ने उन्हें वाइल्ड कार्ड दिया है। 29 वर्षीय मरे ने कहा कि आयोजकों को बड़े खिलाड़ियों के लिए नियमों में बदलाव नहीं करने चाहिए।
 
पूर्व नंबर 1 और स्टार टेनिस खिलाड़ी शारापोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 में मेलडोनियम नामक प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया था। रूसी खिलाड़ी ने बाद में खुद ही इस बात को स्वीकार भी किया था लेकिन साथ ही कहा था कि उन्होंने गलती से इस दवा का सेवन किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत में अब होगी मुक्केबाजी लीग