शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anand will return home after being stranded in Germany for three months
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 मई 2020 (13:56 IST)

जर्मनी में तीन महीने से फंसे आनंद आखिरकर स्वदेश लौटेंगे

जर्मनी में तीन महीने से फंसे आनंद आखिरकर स्वदेश लौटेंगे - Anand will return home after being stranded in Germany for three months
चेन्नई। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद शनिवार को शाम तक भारत लौट आएंगे। कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधित पांबदियों के कारण वह तीन महीने से ज्यादा समय से जर्मनी में फंसे थे। उनकी पत्नी अरूणा ने शनिवार की सुबह कहा, ‘हां, आनंद आज स्वदेश लौट रहे हैं।’ 
 
आनंद शुक्रवार की रात फ्रैंकफर्ट से एयर इडिंया की फ्लाइट (ए1-120) में बैठे हैं और वह दिल्ली से होते हुए बेंग्लुरु पहुंचेंगे। उनके दोपहर एक बजकर 15 मिनट बेंग्लुरु पहुंचने की उम्मीद है। पांच बार के विश्व चैंपियन को कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार 14 दिन के पृथकवास में रहना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ला लीगा ने 11 जून से सत्र को फिर से शुरू करने की पुष्टि की