शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anand Amritraj
Written By
Last Updated :चेन्नई , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (13:58 IST)

कनाडा से खेलकर भारत के पास सुनहरा मौका होगा: आनंद अमृतराज

कनाडा से खेलकर भारत के पास सुनहरा मौका होगा: आनंद अमृतराज - Anand Amritraj
पूर्व डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज का मानना है कि प्लेऑफ में ड्रॉ के अनुसार कनाडा से खेलकर भारत के पास अगले साल विश्व ग्रुप में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।
 
भारतीय टीम ने एशिया ओशियाना क्षेत्रीय मैच में उजबेकिस्तान को हराया था। उसे डेविस कप 2018 एलीट ग्रुप के लिए क्वालीफाई करने के लिए कनाडा से खेलना है। तमिलनाडु टेनिस संघ के वाषिर्क दिवस समारोह में अमृतराज ने कहा कि भारत को कनाडा से खेलना है और उसके पास विश्व ग्रुप में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।
 
उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए सुनहरा मौका है। यदि हमें विश्व ग्रुप में जगह बनाना है तो इसी साल यह करना होगा।' उन्होंने कहा कि यदि कनाडा के शीर्ष खिलाड़ी मिलोस राओनिच नहीं खेलते हैं तो भारत के पास पिछले चार साल में जीतने का सबसे अच्छा मौका है ।
 
राओनिच ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण मियामी ओपन से नाम वापिस ले लिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अब जीत का मंत्र खोजना होगा : विराट