• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ajay Jayaram, Korea Open Super Series badminton tournament
Written By
Last Modified: सोल , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (17:19 IST)

जयराम कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारे

Ajay Jayaram
सोल। भारत का कोरिया ओपन में अभियान अजय जयराम के हारने से खत्म हो गया, जो शुक्रवार को यहां सुपर सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में दुनिया के 20वें नंबर के कोरियाई खिलाड़ी ली हुन से पराजित हो गए।
विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर काबिज जयराम 44 मिनट तक चले मुकाबले में 23-25, 13-21 से हार गए। जयराम इस खिलाड़ी से साल के शुरू में कनाडा ओपन में पराजित हो गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुजारा, रहाणे के अर्द्धशतकों के बाद भारत लड़खड़ाया