कोलकाता। विश्वसनीय बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (87) और अजिंक्य रहाणे (77) के शानदार अर्द्धशतकों और उनके बीच चौथे विकेट के लिए 141 रनों की बेहतरीन साझेदारी के बावजूद भारत दूसरे क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन शुक्रवार को लड़खड़ा गया और उसने ईडन गार्डन में 7 विकेट खोकर 239 रन बना लिए।
भारत ने अपने घरेलू 250वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन में घंटा बजाकर इस मैच की शुरुआत की लेकिन मैदान में भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत बेहद खराब रही।
भारत ने 46 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पुजारा और रहाणे ने 141 रनों की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और दिन समाप्त होने तक उसने 7 विकेट गंवा दिए।
पुजारा ने 219 गेंदों पर 87 रनों में 17 चौके लगाए। रहाणे ने 157 गेंदों पर 77 रन में 11 चौके लगाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 47.3 ओवर में 141 रन की साझेदारी हुई। पुजारा का विकेट टीम के 187 के स्कोर पर और रहाणे का विकेट 200 के स्कोर पर गिरा। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 33 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए।
चोटिल लोकेश राहुल की जगह इस मैच में शामिल किए गए बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन अपनी खराब फॉर्म से उबर नहीं सके और मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए। पहले टेस्ट में दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़ने वाले मुरली विजय इस बार 9 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरी बार फ्लॉप रहे और 9 रन ही बना सके। रोहित शर्मा 2 रन पर निपट गए। स्टम्प्स के समय विकेटीपर रिद्धिमान साहा 14 रन और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
कानपुर में पहला टेस्ट 197 रनों के बड़े अंतर से जीतने के बाद अपना 250वां घरेलू मैच ईडन गार्डन में खेलने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही। शिखर को गौतम गंभीर पर वरीयता देते हुए अंतिम एकादश में शामिल किया गया लेकिन वे टीम को निराश कर गए। शिखर दूसरे ओवर में चौथी गेंद पर मैट हेनरी का शिकार बन गए। वे हैनरी की गेंद को स्टम्प्स पर खेल गए।
विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। विजय 29 गेंद खेल चुके थे और 2 चौके लगा चुके थे लेकिन हैनरी की 1 खूबसूरत गेंद पर वे विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों लपके गए। गेंद ऑफ स्टम्प पर पड़ने के बाद विजय के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में समा गई। भारत का दूसरा विकेट 28 के स्कोर पर गिरा।
कप्तान विराट कोहली सीरीज में लगातार तीसरी बार सस्ते में आउट हो गए। विराट ने ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टम्प के बाहर पड़ी गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन वे गेंद को नीचे नहीं रख सके और टॉम लाथम ने गली में शानदार कैच लपक लिया। विराट ने 28 गेंदों पर 9 रनों की पारी में 1 चौका लगाया। कानपुर की दोनों पारियों में 9 और 18 के स्कोर पर आउट हुए थे। इस बार भी उनका स्कोर 9 रहा।
पुजारा और रहाणे ने इसके बाद भारतीय पारी को लंच तक 57 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने लंच के बाद बेहतरीन साझेदारी कर भारतीय पारी को मजबूती दी। पुजारा ने अपने 50 रन 146 गेंदों में पूरे किए। चायकाल तक भारत का स्कोर 58 ओवर में 3 विकेट पर 136 रन था।
रहाणे ने चायकाल के बाद अपना अर्द्धशतक 100 गेंदों में पूरा कर लिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की साझेदारी 232 गेंदों में पूरी हुई। पुजारा सीरीज में लगातार तीसरा अर्द्धशतक लगा चुके थे और शतक की ओर अग्रसर थे लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर ने पुजारा की शानदार पारी का अंत कर दिया।
अब तक धैर्य के साथ खेल रहे पुजारा ने एक उठता हुआ ड्राइव खेला और शॉर्ट कवर पर मार्टिन गुप्टिल को कैच थमा बैठे। पुजारा इस तरह आउट होने से खुद पर बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने कानपुर में 62 और 78 रन बनाए थे और इस बार उनके बल्ले से 87 रन निकले।
रोहित शर्मा क्रीज पर उतरने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और ऑफ स्पिनर जीतन पटेल की गेंद पर शॉर्ट लेग पर लाथम को कैच दे बैठे। लाथम ने डाइव लगाते हुए यह कैच लपका। भारत का 5वां विकेट 193 के स्कोर पर गिरा।
लगातार 2 विकेट गिरने के बाद रहाणे भी दबाव में आ गए और पटेल की गेंद पर पगबाधा हो गए। भारत ने 13 रनों के अंतराल में अपने 3 विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर 6 विकेट पर 200 रन हो गया।
अश्विन ने मिशेल सेंटनेर के 1 ओवर में 3 चौके जड़े और 33 गेंदों में 26 रन बनाए। जब ऐसा लग रहा था कि अश्विन दिन का शेष खेल सुरक्षित निकाल ले जाएंगे कि तभी वे हेनरी की गेंद पर पगबाधा हो गए। दिन का खेल 86 ओवरों के बाद समाप्त घोषित किया गया। हेनरी ने 35 रनों पर 3 विकेट, पटेल ने 66 रनों पर 2 विकेट, बोल्ट ने 33 रनों पर 1 विकेट और वेगनर ने 37 रनों पर 1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन बीमार होने के कारण इस मैच में नहीं उतरे और रॉस टेलर ने कप्तानी संभाली। भारत ने टीम में 2 परिवर्तन करते हुए राहुल और उमेश यादव की जगह टीम में शिखर और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया। (वार्ता)