• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Abhijeet Gupta, FIDE Open Chess Tournament
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अक्टूबर 2016 (19:48 IST)

अभिजीत गुप्ता ने रचा इतिहास

अभिजीत गुप्ता ने रचा इतिहास - Abhijeet Gupta, FIDE Open Chess Tournament
नई दिल्ली। ग्रैंडमास्टर और राष्ट्रमंडल चैंपियन अभिजीत गुप्ता ने हुगेवीन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। वे फिडे ओपन में लगातार दो बार खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
 
गत चैंपियन अभिजीत ने अपने शीर्ष वरीयता के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए 9 में से 7.5 अंक जुटाए जिससे वे दूसरे स्थान पर काबिज ग्रैंडमास्टर संदीपन चंदा पर एकल बढ़त बनाए थे। भारतीयों ने ही तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया। ग्रैंडमास्टर एमआर ललित बाबू और ग्रैंडमास्टर एम. श्याम सुंदर ने क्रमश: ये स्थान हासिल किए।
 
अभिजीत ने लगातार 4 जीत अपने नाम की थी और फिर ललित बाबू से ड्रॉ खेला। 6ठे दौर में अभिजीत ने माइकल डि जोंग पर जीत दर्ज की जबकि 7वीं बाजी में उन्होंने हमवतन एस नितिन को आसानी से पराजित कर दिया। अभिजीत ने फिर संदीपन से ड्रॉ खेलकर अंतिम दौर से पहले आधे अंक की बढ़त बना ली थी। उन्होंने फिर लुकास वान फोरीस्ट से ड्रॉ खेला।
 
अभिजीत ने कहा कि आमतौर पर बाजियां काफी बेहतर थीं। यह काफी शानदार है और शायद अंतरराष्ट्रीय ओपन में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। इसमें शुरू से ही भारतीय दबदबा रहा। पहले मैंने और ललित ने और अंत में संदीपन ने कुछ बेहतरीन शतरंज खेली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी बने 9000 वनडे रन बनाने वाले पांचवें भारतीय