गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 5 players of Serbia Football Club Red Star Belgrade infected Corona
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जून 2020 (17:20 IST)

सर्बिया फुटबॉल क्लब रेड स्टार बेलग्रेड के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

सर्बिया फुटबॉल क्लब रेड स्टार बेलग्रेड के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित - 5 players of Serbia Football Club Red Star Belgrade infected Corona
बेलग्रेड (सर्बिया)। सर्बिया की फुटबॉल क्लब रेड स्टार बेलग्रेड ने सोमवार को बताया कि उसके 5 खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सर्बिया की घरेलू लीग की इस चैंपियन टीम ने यहां जारी बयान में कहा कि मार्को गोबेलजिक, नेजोस पेत्रोविच, दुसान जोवानचिक, मार्को कोनतार और ब्रानको जोविचिक कोविड-19 की चपेट में है लेकिन उनकी स्थिति ठीक है। ये सभी पृथकवास में है। 
 
टीम के बयान के मुताबिक ये पांचों खिलाड़ी शनिवार को प्रोलेटर के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। टीम ने इस मैच से लीग का खिताब अपने नाम किया था। सर्बिया में दर्शकों को स्टेडियम आने की छूट है जिसकी आलोचना हो रही है। वहां कोरोनावायरस के लगभग 100 मामले रोज आ रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप महिला क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक देखी गई प्रतियोगिता : ICC