गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 21 new sports included in the sports quota
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (22:26 IST)

मलखम्ब से लेकर रग्बी तक, केंद्र सरकार की नौकरियों में यह 21 नए खेल शामिल

मलखम्ब से लेकर रग्बी तक, केंद्र सरकार की नौकरियों में यह 21 नए खेल शामिल - 21 new sports included in the sports quota
नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि खेल कोटा के तहत केंद्र सरकार की नौकरियों में 21 नए खेलों को शामिल किया गया है जिसमें मलखम्ब और सेपक टकरा को भी जगह मिली है।
 
रिजिजू ने राज्यसभा में सोमवार को एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार के मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप सी में किसी पद के लिए योग्य खिलाड़ियों की भर्ती के लिए 21 नए खेलों को शामिल किया गया है। इन नए खेलों में बेसबॉल, बॉडी-बिल्डिंग, साइकिल पोलो, डेफ स्पोर्ट्स, फेंसिंग, कूडो, मलखम्ब, मोटर स्पोर्ट्स, नेटबॉल, पैरा स्पोर्ट्स, पेनसाक सिलत, शूटिंग बॉल, रोल बॉल, रग्बी, सेपक टकरा, सॉफ्ट टेनिस, टेनपिन बॉलिंग, ट्रायथलन, रस्साकशी, वुशू और टेनिस बॉल क्रिकेट को शामिल किया गया है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
यह आंकड़ा बताता है कि कल भारत चेन्नई टेस्ट हार सकता है!