17 वर्षीया नेपाली किशोरी का करिश्मा
नेपाल की 17 वर्षीया किशोरी करिश्मा कार्की ने पाँचवें राष्ट्रीय खेलों में तैराकी की विभिन्न श्रेणियों में 12 स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान बनाया है। कार्की ने नया कीर्तिमान स्थापित कर पूर्व विजेता नैना शाक्या को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 1999 के राष्ट्रीय खेलों में नौ स्वर्ण पदक बटोरे थे। राष्ट्रीय खेल परिषद के अनुसार 17 वर्षीया किशोरी ने तैराकी की 12 श्रेणियों में भाग लिया और सभी में सबसे उपर रही।एक दर्जन स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद उसने कहा कि वह अपनी इस सफलता प्राप्ति पर काफी खुश है।