गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , सोमवार, 2 जुलाई 2007 (20:47 IST)

हेनिन क्वार्टर फाइनल में

वीनस विलियम्स भी आगे बढ़ी

जस्टिन हेनिन विम्बलडन टेनिस
फ्रेंच ओपन चैम्पियन जस्टिन हेनिन ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहाँ आसान जीत के साथ विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

शीर्ष वरीयता प्राप्त हेनिन ने चौथे दौर में 15वीं वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड की पैटी श्नाइडर को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी। हेनिन ने सिर्फ 56 मिनट में मैच अपने नाम किया। इस बार विम्बलडन के अंतिम आठ में जगह बनाने वाली वह पहली महिला हैं।

तीन बार की चैम्पियन अमेरिका की वीनस विलियम्स ने तीसरे दौर के संघर्षपूर्ण मुकाबले में जापान की अकिको मोरीगामी को शिकस्त दी।

तेइसवीं वरीय वीनस ने पहला सेट में 6-2 से आसान जीत दर्ज की, लेकिन मोरीगामी ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए 6-3 से जीत दर्ज। तीसरे सेट में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला लेकिन वीनस ने निर्णायक सेट 7-5 से जीतकर मैच अपने नाम किया।

अगले दौर में वीनस का मुकाबला 2004 की चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा से होगा। तीसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त सर्बिया की अन्ना इवानोविच ने फ्रांस की अरवाने रेजाई पर आसान जीत दर्ज की। फ्रेंच ओपन की उपविजेता ने रेजाई को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी।