• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , गुरुवार, 15 जुलाई 2010 (08:23 IST)

हेनरी का न्यूयॉर्क रेड बुल्स से करार

फ्रांस
फ्रांस के स्टार फुटबॉलर थिएरी हेनरी ने न्यूयॉर्क रेड बुल्स से करार किया है। इस 32 वर्षीय स्ट्राइकर के 22 जुलाई को इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब टोटेनहम होट्सपर के खिलाफ अभ्यास मैच में रेड बुल्स की ओर से आगाज करने की उम्मीद है।

रेड बुल ग्लोबल सॉकर के प्रमुख डिएटमार बिएयर्सडोरफर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि थिएरी सफल खिलाड़ी है। हम इस बात से रोमांचित हैं कि थिएरी ने न्यूयॉर्क आकर रेड बुल्स की ओर से खेलने का फैसला किया। (भाषा)