गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लुधियाना (भाषा) , बुधवार, 5 सितम्बर 2007 (23:28 IST)

स्पोर्टिंग गोवा क्वार्टर फाइनल में

स्पोर्टिंग गोवा क्वार्टर फाइनल में -
केन्या के बोनफेस अंबानी के गोल की मदद से स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा ने सेना एकादश के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज कर 29वें फेडरेशन कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

स्पोर्टिंग हालाँकि बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सका, लेकिन अंबानी का छठे मिनट में किया गोल उनके लिए अगले दौर में प्रवेश के लिए फायदेमंद साबित हुआ।

स्पोर्टिंग ने बढ़िया शुरुआत की और शुरू से ही आक्रमक रुख अपनाया। तीसरे मिनट में गोडविन फ्रांको की फ्रीकिक को निकोलस मुयोंति गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे।

स्पोर्टिंग को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और छठे मिनट में अंबानी ने जोसफ परेरा के पास से सेना एकादश के गोलकीपर रोबिकांत सिंह को छकाने में कोई देरी नहीं की और यह गोल उनके लिए अगले दौर में पहुँचने का मौका भी साबित हुआ।

लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और दूसरे हाफ में सेना के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहे।