गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सेरेना पेरिस ओपन के क्वार्टर फाइनल में

सेरेना पेरिस ओपन के क्वार्टर फाइनल में -
अमेर‍िकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने क्रोएशिया की कोरलिना स्प्रेम को आसानी से 6-1, 6-2 से हराकर पेरिस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

दुनिया की नंबर एक खिलाडी सेरेना ने गुरुवार को यहाँ अपनी विपक्षी स्प्रेम को पहले सेट में आसानी से हरा दिया। क्वालिफायर स्प्रेम सेरेना के सामने बिलकुल ही संघर्ष नहीं कर सकीं और पहले सेट में तो मात्र एक ही गेम जीत सकीं।

दूसरे सेट में स्प्रेम महज दो ही गेम जीत सकीं और सेरेना ने इस सेट को भी 6-1 से जीतकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेरेना ने 1999 और 2003 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। सेरेना का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की इमिली लोएट से होगा।