Last Modified: भोपाल ,
शुक्रवार, 7 जनवरी 2011 (18:02 IST)
सुशील कुमार ने सिखाए कुश्ती के गुर
अंतराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने म.प्र. राज्य मार्शल आर्ट्स अकादमी का तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक का पद भार संभालते ही अकादमी के छात्रों को कुश्ती के गुर सिखाए।
सुशील कुमार ने नवीन मार्शल आर्ट्स हाल में कुश्ती की परंपरा के अनुसार साफा बाँधकर मुख्य प्रशिक्षक एवं तकनीकी सलाहकार का पद भार ग्रहण किया।
इस अवसर पर सुशील कुमार ने राज्य सरकार द्वारा स्थापित अकादमी की सुविधाओं को अंतर्राष्ट्रीय बताते हुए कहा कि वे कुश्ती के लिए हर संभव मदद प्रदान करेंगे।
भोपाल को खुद के लिए भाग्यशाली बताते हुए सुशील कुमार ने कहा कि जब वे पिछली बार भोपाल में शिखर अलंकरण समारोह में आए थे और उसके कुछ ही समय बाद विश्व चैम्पियन बन गए थे, जिसके चलते उन्हे मध्यप्रदेश से विशेष लगाव है।
इस मौके पर खेल संचालक संजय चौधरी ने शाल श्रीफल देकर सुशील कुमार का सम्मान भी किया। (भाषा)