सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सानिया मिर्जा और एलीना क्वार्टर फाइनल में

सानिया मिर्जा और एलीना क्वार्टर फाइनल में -
FILE
भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और उनकी रूसी जोड़ीदार एलीना वेसनीना ने यहां तिमिया बाकसिंस्की और एलबर्टा ब्रियांती के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स प्रीमियर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरी वरीय जोड़ी ने शुरू से ही दबदबा बना लिया, लेकिन दूसरे सेट में लय गंवाने से सेट गंवा दिया। लेकिन इसके बाद तीसरा सेट अपने नाम कर 6-1, 3-6, 10-2 से मैच जीत लिया।

अब अंतिम आठ चरण में उनकी भिड़ंत जिसेला डुल्को और पाओला सुआरेज की अर्जेंटीनी जोड़ी से होगी। सानिया एकल स्पर्धा के दूसरे राउंड में अनाबेल मेडिना गैरिगेज से हारकर बाहर हो गई थी। (भाषा)