सानिया और सोहराब की सगाई
शादी कुछ साल बाद, खेलती रहेंगी टेनिस
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की मीडिया की चकाचौंध से दूर शुक्रवार को बचपन के मित्र सोहराब मिर्जा के साथ यहाँ निजी समारोह में मँगनी हुई।बाईस बरस की सानिया और उनसे एक साल बड़े सोहराब की सगाई शहर के पाँचसितारा होटल ताज कृष्णा में हुई जिसमें लगभग 300 मेहमानों ने हिस्सा लिया। इनमें टेनिस स्टार महेश भूपति, दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार चिरंजीवी और राजनीतिज्ञ भी शामिल हैं।शहर के एक मशहूर व्यवसायी के बेटे सोहराब लंदन में एमबीए की पढ़ाई करेंगे। उनके पिता का शहर में बेकरी का व्यवसाय है। उनका परिवार कई वर्ष पहले ईरान से यहाँ आकर बसा था और अब शहर के प्रमुख स्थान आनंद नगर में रहता है। मीडियाकर्मियों को हालाँकि निराशा हाथ लगी, जिन्होंने दिन से ही होटल के बाहर डेरा जमाए रखा था, लेकिन सानिया के परिवार ने इसे पारिवारिक समारोह बताकर उन्हें सगाई की एक फोटो तक नहीं लेने दी।दिल्ली के डिजाइनर निखिल और शांतनु ने सानिया के हरे और सुनहरे रंग के लहँगे को तैयार किया था, जिसे टेनिस तारिका ने पारिवारिक गहनों के साथ पहना था।भारतीय टेनिस स्टार की सगाई के साथ ही उनके कुछ खिलाड़ियों और बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ रोमांस की बातों पर भी विराम लग गया।सानिया का नाम हाल के दिनों में पाकिस्तानी टेनिस खिलाड़ी आयसम उल हक कुरैशी, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और तेलुगू सुपर स्टार नवदीप से भी जोड़ा गया। यही नहीं पिछले दो दिन में बंजारा हिल्स स्थित सानिया के बंगले के बाहर उसके दो दीवानों की गिरफ्तारी की घटना के बाद से पुलिस ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है।सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने पत्रकारों से कहा कि यह निजी मामला है और हम मीडिया से सहयोग की गुजारिश करते हैं। उन्होंने कहा कि सानिया सगाई के बाद भी टेनिस खेलेंगी। शादी अभी कुछ साल बाद होगी।सानिया इस महीने के आखिर में अमेरिका रवाना होंगी, जहाँ उन्हें अमेरिकी ओपन और अन्य स्पर्धाओं में भाग लेना है।