सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सहारा फोर्स इंडिया को युवा ड्राइवरों पर भरोसा

सहारा फोर्स इंडिया को युवा ड्राइवरों पर भरोसा -
FILE
सहारा फोर्स इंडिया ने कहा कि टीम में दो युवा ड्राइवरों की मौजूदगी से 2012 के फार्मूला वन सत्र में प्रदर्शन अच्छा होगा।

फोर्स इंडिया ने युवा जर्मन ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग को एड्रियन सुतिल की जगह दी है। पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड के पाल डि रेस्टा दूसरे ड्राइवर हैं। सत्र की पहली ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री रविवार को मेलबोर्न में होगी।

सहारा फोर्स इंडिया के मालिक विजय माल्या ने कहा मैं इस साल टीम से बहुत खुश हूं। निको और पाल अच्छे प्रदर्शन को लालायित है। टीम में स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता है, जो अच्छे प्रदर्शन को प्रेरित करेगी। उन्होंने सत्र के लिए तैयार नई कार पर भी संतोष जताया। (भाषा)