विश्व कप निशानेबाजी में नारंग का कमाल
दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने
गगन नारंग आज एक आईएसएसप विश्व कप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए, जब उन्होंने कोरिया के चोंगवोन में चल रहे टूर्नामेंट में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में पीला तमगा अपने नाम किया। इससे पहले नारंग ने अपनी पसंदीदा 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में काँस्य पदक जीता था। उन्होंने क्वालीफिकेशन दौर में 1166 और फाइनल्स में 98 समेत कुल 1264 अंक बनाए। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अनुसार नारंग ने यहाँ तीनों स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश किया। वह 50 मीटर वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। फ्री राइफल प्रोन में वह मामूली अंतर से पदक से चूक गए थे।अन्य भारतीयों में संजीव राजपूत छठे स्थान पर रहे जबकि सुशील घाले फाइनल्स में नहीं पहुँच सके। रजत पदक कोरिया के जिंसेओप हान और कांस्य रूसके अलेक्सी कामेंस्की को मिला।