Last Modified: मेलबोर्न ,
शनिवार, 22 जनवरी 2011 (16:35 IST)
लोपेज-मोनाको का पेस पर आरोप
लिएंडर पेस और महेश भूपति की भारतीय जोड़ी तथा अर्जेंटीना के जुआन मोनाको और स्पेन के फेलिसियानो लोपेज की जोड़ी के बीच आज यहाँ ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे राउंड के दौरान बहस देखने को मिली।
दूसरे राउंड के मैच के समाप्त होने के बाद लोपेज ने पेस और भूपति पर उन्हें उकसाने का आरोप लगाया। यह मैच भारतीय जोड़ी ने 7-6, 6-4 से जीतकर तीसरे राउंड में जगह बनाई।
इस बहस को रोकने के लिए मैच अधिकारियों को खिलाड़ियों को शांत करना पड़ा। टीवी फुटेज के अनुसार चारों खिलाड़ी नेट के पास आकर एक-दूसरे से बहस कर रहे थे और हाथों से इशारा कर रहे थे।
लोपेज ने कहा, ‘हम खेल रहे थे। मैच ठीक था और उनकी जोड़ी का एक खिलाड़ी (पेस) हमें हर समय उकसाने की कोशिश कर रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘एक समय ऐसा था जब हम उसके स्टाइल से थोड़े थक गए थे। यही हुआ था। हम छोटी सी बात को बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहते।’ टूर्नामेंट के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। (भाषा)