1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. ललित पोलीपल्ली प्रसाद प्री क्वार्टर में
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (20:11 IST)

ललित पोलीपल्ली प्रसाद प्री क्वार्टर में

मुक्केबाज ललित पोलीपल्ली प्रसाद
युवा मुक्केबाज ललित पोलीपल्ली प्रसाद ने अर्मेनिया के येरेवान में चल रही एबा युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया

सेना के इस 17 वर्षीय मुक्केबाज ने हाल में फिनलैंड में टैमर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में लाइट फ्लाईवेट खिताब अपने नाम किया था।

उन्होंने तुर्कमेनिस्तान के शतलीकमीरात मरादोव को 11-7 से शिकस्त देकर अंतिम 16 में जगह पक्की की।

प्रसाद ने इससे पहले शुरुआती राउंड में यूगांडा के फाजिल कग्गवा को 14 अंक के अंतर से पराजित किया था। अब सोमवार को उनका सामना इक्वाडोर के इसाक पिंटो से होगा। (भाषा)