Last Modified: कोलकाता ,
बुधवार, 31 अगस्त 2011 (19:02 IST)
मैसी इज द बेस्ट-साबेला
कोलकाता। अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के नए कोच एलेजांद्रो साबेला ने आज कहा कि दो सितंबर को यहां के युवा भारती क्रीडांगन (साल्ट लेक स्टेडियम) में वेनेजुएला के खिलाफ खेला जाने वाला अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच उनकी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
विश्वकप और कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना की टीम की हार के बाद पूर्व कोच सर्जियो बतिस्ता की जगह लेने वाले साबेला ने कहा मुझे नए कप्तान एवं बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मैसी की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है। वह अर्जेंटीना को उसका पुराना गौरव वापस दिलाएंगे।
मैसी दुनिया में इस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। 1994 से 1998 तक अर्जेंटीनाके सहायक कोच रह चुके साबेला ने कहा मैसी में अर्जेंटीना को विश्वकप दिलाने की काबिलियत है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि दो बार विश्वकप जीतने वाली यह टीम इस बार का विश्वकप अपने नाम करे।
कोच ने कहा मैसी और बार्सिलोना के उनके साथी खिलाड़ी जेवियर मैशेरनो आज ही यहां पहुंचे हैं। सफर की थकान के कारण दोनों फिलहाल आराम कर रहे हैं।
अर्जेंटीना की टीम बुधवार और गुरूवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी और शुक्रवार के पहले उनकी पहली एकादश की घोषणा कर दी जाएगी। साबेला ने कहा मैं खिलाडियों से बातचीत करके पहले एकादश की घोषणा करूंगा और हम जीत के लिए कड़ा संघर्ष करेंगे।
साल्ट लेक स्टेडियम की कृत्रिम घास पर खेलने के बारे में पूछे जाने पर कोच ने कहा हमें इस तरह के मैदान पर खेलने की आदत नहीं है। दुनिया के कई देशों में कृत्रिम घास पर फुटबॉल खेला जाता है लेकिन अर्जेंटीना के खिलाड़ी घास पर खेलने के आदी हैं। लेकिन हम इस मैदान पर भी जीत हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे।
वेनेजुएला से मैच खेलने के बाद अर्जेंटीना की टीम सात सितेबर को बांग्लादेश के ढाका में नाइजीरिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलेगी। इन दो मैचों के बाद अर्जेंटीना अक्टूबर में शुरू होने वाले विश्वकप क्वालीफायर से पहले ब्राजील के खिलाफ भी दो मैच खेलेगा। (वार्ता)