1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. मावलंकर शूटिंग में शामली के 10 निशानेबाज
Written By भाषा
Last Modified: शामली (भाषा) , शनिवार, 10 अक्टूबर 2009 (17:08 IST)

मावलंकर शूटिंग में शामली के 10 निशानेबाज

शामली राइफल क्लब
शामली राइफल क्लब के 10 निशानेबाज पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता 20 अक्तूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी। चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई करने वालों में सन्नी चौधरी मनोज चौधरी लोकेंद्र कुमार कमल विक्रांत और मनीष प्रमुख हैं।