मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. भूपति रैंकिंग में सातवें स्थान पर
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 24 अगस्त 2009 (17:51 IST)

भूपति रैंकिंग में सातवें स्थान पर

पेस को एक स्थान का नुकसान

महेश भूपति
सिनसिनाटी मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश की बदौलत भारत में स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति आज जारी नवीनतम एटीपी युगल रैंकिंग में अपने पूर्व साथी लिएंडर पेस की जगह सातवें स्थान पर पहुँच गए। पेस आठवें स्थान पर हैं।

अमेरिकी ओपन के एकल के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने के प्रयासों में जुटे सोमदेव देववर्मन दो स्थान के फायदे से 161वें पायदान के साथ भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी बने हुए हैं।

महिला रैंकिंग में सानिया मिर्जा तीन स्थान की छलांग के साथ 71वें स्थान पर है लेकिन युगल में दो स्थान के नुकसान से वह 46वें स्थान पर हैं।