• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (20:04 IST)

भारत में विश्वकप की मेजबानी की कुव्वत : फीफा

भारत में विश्वकप की मेजबानी की कुव्वत : फीफा -
FILE
नई दिल्ली। मौजूदा ढांचे से संतुष्ट फीफा दल ने बुधवार को कहा कि भारत में 2017 में अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी के लिए बेहतरीन क्षमता है, लेकिन उसने एआईएफएफ को इसके योजना और क्रियान्वयन में सक्रिय होने की बात कही।

फीफा दल यहां स्टेडियम के मुआयने के लिए आया हुआ है। फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख और उप निदेशक इनाकी एलवारेज ने कहा कि शानदार विश्वकप बनाने के लिए भारत में सारी संभावनाएं हैं। उसके पास भारत में युवा फुटबॉल के लिए बेहतरीन विरासत छोड़ने का भी बेहतरीन मौका है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हालांकि हैरान करते हुए फीफा दल को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का मुआयना करने के बाद मीडिया से बात करने से रोक दिया। एआईएफएफ ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए 8 स्थलों को छांटा है जिसमें से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम एक है। लेकिन एलवारेज ने स्टेडियम देखने से पहले भारत के इस टूर्नामेंट की मेजबानी की क्षमता के लिए कुछ प्रेरणादायी शब्द कहे।

एलवारेज ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर हमने 5 शहरों का दौरा किया है। अभी तक अनुभव काफी अच्छा और काफी सकारात्मक है। सारे ढांचे मौजूद हैं। मैं कह सकता हूं कि हम बहुत सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। (भाषा)