Last Modified: चेन्नई (वार्ता) ,
रविवार, 1 जुलाई 2007 (21:04 IST)
भारत में बैडमिंटन का भविष्य उज्ज्वल
भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच और पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन पी. गोपीचंद ने भारत के पुरूष और महिला खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित होकर कहा कि देश में इस खेल का भविष्य काफी उज्ज्वल है।
गोपीचंद ने यहाँ एक शोरूम के उद्घाटन अवसर पर कहा कि पुरूष वर्ग में आदित्य एलांगो, आदित्य प्रकाश, प्रदीप पाटिल और अभिमन्यु सिंह तथा महिला वर्ग में अदिति, तुलसी और सिक्की जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारतीय बैडमिंटन जगत का चेहरा ज्यादा सशक्त नजर आता है।
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को विश्व जूनियर चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप जैसी आगामी स्पर्द्धाओं के लिए तैयार करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। ये दोनों स्पर्द्धाएँ नई दिल्ली में वर्ष 2009 और 2010 में खेली जाएँगी।
गोपीचंद ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी फिलहाल फिलीपींस ओपन में अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। इसमें शिरकत करने के लिए भारत का एक 18 सदस्यीय दल रवाना होने वाला है।