गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. भारत ने नेहरू कप जीता, सुब्रत बने हीरो
Written By भाषा

भारत ने नेहरू कप जीता, सुब्रत बने हीरो

नेहरू कप फुटबॉल चैंपियनशिप
गोलकीपर सुब्रत पाल के शानदार बचाव की बदौलत गत विजेता भारत ने सोमवार को यहाँ खचाखच भरे आम्बेडकर स्टेडियम में रोमांचक फाइनल मैच में टाईब्रेकर के जरिये 6-5 से जीत दर्ज करके नेहरू कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब बरकरार रखा।

‘मैन ऑफ द मैच’ सुब्रत पाल ने पेनल्टी शूटआउट में हैमजेह अलातुनी समेत तीन गोल रोककर भारतीय टीम को जीत दिलाई और फाइनल के हीरो बने। अतिरिक्त समय तक 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया ।

पेनल्टी शूटआउट में भारत की ओर से क्लामेक्स लॉरेंस, सुनील छेत्री, स्टीवन डायस, अनवर अली, सुरकुमारसिंह ने गोल किए, जबकि रेनेडीसिंह और मेहराजुद्दीन वाडू ऐसा नहीं कर सके। वहीं सीरिया की तरफ से राजा राफे, कप्तान मोहसाब बालहाउस, अब्दुल फताह अलगा, अब्दल रज्जाक अल हुसैन ने गोल दागे, जबकि सुब्रत ने वायेल अयान, अहमद हज मुहम्मद और अंत में हैमजेह अलातुनी के गोल का बचाव किया।

इस जीत से भारत ने 40 हजार डॉलर की इनामी राशि अपने नाम की जबकि सीरिया को 20 हजार डॉलर मिले।

इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा खिताब हासिल करने से भारतीय टीम ने बॉब हाटन की अगुवाई में तीन साल में ट्रॉफियों की हैट्रिक भी पूरी की। भारत ने 2007 में नेहरू कप के बाद पिछले वर्ष एएफसी चैलेंज कप जीतकर देश को 2011 में दोहा में होने वाले एशिया कप के लिए क्वालिफाई कराया था।

बॉलीवुड नायक सलमान खान भी 20 हजार दर्शकों की क्षमता वाले खचाखच भरे आम्बेडकर स्टेडियम में मौजूद थे और जैसे ही पाल ने अंतिम पेनल्टी में गोल का बचाव किया, दर्शक मैदान में दौड़ पड़े।

निर्धारित समय में दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकीं, जिससे मैच अतिरिक्त समय में चला गया। भारत ने पेनल्टी शूटआउट से पहले जीत लगभग पक्की कर ली थी क्योंकि दूसरे हाफ में मैदान में उतरे रेनेडीसिंह ने 114वें मिनट में गोल कर दिया था, लेकिन सीरिया की तरफ से मिडफील्डर वेल अयान ने 120वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

सीरियाई टीम (95) फीफा रैंकिंग में भारत से 61 स्थान ऊपर है, लेकिन कप्तान बाइचुंग भूटिया के धुरंधरों ने पेनल्टी शूट आउट में खिताब पर कब्जा जमाया। वर्ष 2007 में भारत ने एनपी प्रदीप के गोल से सीरिया को 1-0 से हराकर खिताब हासिल किया था।