बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

ब्रह्मांड में सबसे हॉट बेकहम

डेविड बेकहम
FILE
फुटबॉल की दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक डेविड बेकहम को एक मैगजीन में 101 लोगों की सूची में से 'ब्रह्मांड में सबसे हॉट' पुरुष के खिताब से नवाजा है।

'हीट मैगजीन' की सूची में हॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं से लेकर दुनिया के कई युवा और आकर्षक पुरुषों के नाम शामिल थे लेकिन बाजी मार गए बेकहम। इस सूची में हॉलीवुड के रेयान गोसलिंग, रेयान रिनाल्ड्स, ब्रैडले कूपर और जेक ग्यालेनहाल शामिल थे।

गौरतलब है कि 36 वर्षीय बेकहम ने नामी गिरामी फुटबॉल लीग 'लॉस एंजिल्स गैलेक्सी' के साथ हाल ही में अपने करार का नवीकरण किया है।

इस सूची में शीर्ष दस सबसे स्मार्ट पुरुषों में हॉलीवुड फिल्म 'टववाइलाइट' के अभिनेता राबर्ट पेटिनसन, टॉम हार्डी, जानी डेप, हग जैकमैन और जाओ एफ्रोन शामिल हैं। (वार्ता)