Last Modified: स्टॉकहोम (वार्ता) ,
गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (11:34 IST)
ब्योर्न बोर्ग को फेडरर से उम्मीद
स्वीडन के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग को उम्मीद है कि वर्तमान में शीर्ष पर काबिज रॉजर फेडरर इस बार विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर लगातार पाँच बार यह खिताब हासिल करने के उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। भविष्य में वे इसमें और भी इजाफा कर सकते हैं।
बोर्ग ने कहा फेडरर जैसा व्यक्ति ही यह कारनामा कर सकता है। मेरा मानना है कि वे अपना 11वाँ ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लेंगे और यदि वे अपने विश्वास का स्तर बनाए रख सके और चोटों से दूर रहे तो वे टेनिस जगत में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
अभी तक सबसे ज्यादा 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका के पीट सैम्प्रास के नाम है।