• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. प्रकाश अमृतराज एटीपी चैलेंजर से बाहर
Written By भाषा

प्रकाश अमृतराज एटीपी चैलेंजर से बाहर

भारत
भारत की कोरिया के चुनचियोन में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट में खिताब जीतने की उम्मीदें शुक्रवार को प्रकाश अमृतराज के एकल और पुरव राजा के युगल में पराजित होने के साथ ही समाप्त हो गई।

गैरवरीयता प्राप्त प्रकाश को इस एक लाख डॉलर इनामी एटीपी हार्डकोर्ट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में हालैंड के इगोई सिजलिंग के हाथों 6-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। प्रकाश को 18 रैकिंग अंक और 2920 डॉलर की पुरस्कार मिली।

पुरव और ऑस्ट्रेलिया के सादिक कादिर की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी एक सेट की बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रही तथा लाटविया के एंडिस जुस्का और रूस के दिमित्री सिताक से 6-3, 3-6, 12-14 से हार गई। इन दोनों को 35 अंक और इनामी राशि के तौर पर 2160 डॉलर मिले। (भाषा)